जयपुर एवं सीकर की ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

जयपुर। रायसेम में जयपुर और सीकर जिले की चुनिंदा सेवा सहकारी समितियो के अध्यक्षों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सहकारिता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रशिक्षण दिया गया एवं सहकारी समितियां द्वारा आने वाले समय में किए जाने वाले नवाचारो पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि सहकारिता का काम सिर्फ खाद, बीज तक सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि समिति को प्रत्येक क्षेत्र में काम करना चाहिए, इसके लिए आपको प्रशिक्षण दिया गया है ।
इस अवसर पर ग्राम निवारू सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शंकर यादव ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया एवं ऐसे नवाचारों को लेकर समय-समय पर सहकारिता विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को आवश्यक रूप से किए जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर सीकर एवं जयपुर जिले के विभिन्न सहकारी समितियां के अध्यक्ष उपस्थित थे। इस अवसर पर ताराचंद चंद चौधरी, हनुमान सहाय, राजेश स्वामी, धन्नालाल शर्मा सहित अन्य अध्यक्ष मौजूद थे।