फुलेरा:महात्मा ज्योतिबा फूले संस्था एवं माली (सैनी) समाज संस्थान (रजि.) फुलेरा द्वारा संयुक्त रूप से 10 अप्रैल 2024 को महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के पूर्व दोपहर 2 बजे महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल बालाजी बाईपास रोड पर महात्मा ज्योतिबा फुले की आदम कद प्रतिमा का अनावरण एंव सत्र 2022 - 23 के दौरान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में फुलेरा तहसील के विद्यार्थी 90% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सर्व समाज के छात्र-छात्राओं तथा प्रशासनिक सेवा में उच्च पदों पर चयनित (IAS, RAS, IPS या समकक्ष) अधिकारियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के राज कुमार सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य शुभेच्छु पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र गहलोत, जबकि अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष किशनलाल सैनी करेंगे। इस मौके पर मुख्य स्वागत कर्ता पूर्व विधायक निर्मल कुमावत,एवं विशेष्ट अतिथि विधायक भागचंद टांकड़ा, भगवान राम सैनी, शोभा रानी कुशवाहा, तथा विद्या धर चौधरी सहित गणमान्य लोग रहेंगे।