कृष्णा चैरिटेबल फाउंडेशन को मिला दिव्यांगजनों का साथ, मिलकर लगाए सैकड़ों परिंडें

फाउंडेशन का बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे अभियान चरम पर, मानसरोवर सहित राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में मुहीम को आगे बढ़ाया, लगाए ‘एक मुस्कान बेजुबान पक्षियों के नाम’ के नारे लगाए
जयपुर। कृष्णा चैरिटेबल फाउंडेशन जयपुर द्वारा पिछले कई दिनों से बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। अब इस बार इस अभियान में दिव्यांग साथी आगे आएं और इस अभियान में अहम भूमिका निभाई। दिव्यांग साथियों ने मुखर्जी गार्डन, रजत पथ, मानसरोवर जयपुर सहित अलग-अलग जगहों पर संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर परिंडे लगाए। इस विशेष मौके पर संस्था के संस्थापक राजेश वशिष्ठ, अन्नपूर्णा सोनी, विशेष दिव्यांग साथी घनश्याम, कल्पना, इसाक मोहमद, शायरा खान, राकेश, देवेंद्र, मुकेश, रतन एवं लोकेश सोनी उपस्थित रहे। इसाक मोहम्मद तथा सभी साथियों ने परिंडे लगाने ही नही बल्कि परिंडे भरने की शपथ ली साथ ही ‘एक मुस्कान बेजुबान पक्षियों के नाम’ के नारे लगाए।