थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती का मामला

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती का मामला

बीकानेर में आज जुटेंगे प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी

दस्तावेजों की जांच के लिए जारी होंगे दिशा निर्देश

जिला स्तर पर अभ्यर्थियों की जांची जाएगी पात्रता

जिला परिषद में भी होगी दस्तावेजों की जांच 

48 हजार  पदों पर होनी है नियुक्ति

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती

राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के लिए आज बीकानेर में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की 2 दिन की बैठक शुरू हो रही है। इन 2 दिनों में शॉर्ट लिस्टेड किए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे। आपको बता दें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षा निदेशालय को शिक्षक लेवल वन और सेकंड में विज्ञापित पदों के मुकाबले दोगुने अभ्यर्थियों की सूची और उनके दस्तावेज निदेशालय को भेजे हैं। अब शाला दर्पण पोर्टल पर बनाए गए स्टाफ रिक्रूटमेंट मॉड्यूल पर इन्हें अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच जिला स्तर पर होगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय के नेतृत्व में भर्ती प्रभारी बनाए गए हैं। साथ ही अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और पात्रता जांच दल के दो संयोजक  को भी बुलाया गया है। यह जांच पूरी होने के बाद संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अभ्यर्थियों की सूची जिला परिषद को सौंपेंगे और वहां पर भी इन दस्तावेजों की जांच करने के बाद एक सूची तैयार की जाएगी।  राज्य राज्य सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों को भरने के लिए आज से जुट रही है। जिला परिषद में इस सूची को स्थापना समिति के समक्ष रखा जाएगा और उसके बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है।
ब्यूरो रिपोर्ट , हमारा समाचार।
 

Most Read