रसूखों के बोझ तले खो रहा इंसाफ.. बीकानेर में ‘खाकी का स्याह चेहरा’..यहां कानून पर भारी पड़ा एक थानेदार!

न्याय के लिए लड़ रही रेप पीडि़ता की आपबीती, छत्तरगढ़ थानाधिकारी पांच दिनों तक राजीनामे करवाने का डालता रहा दबाव, अब पीडि़ता ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार


यह थानेदार पहले भी कई बार कर चुके है दुव्र्यवहार, इसके अलावा भी कई बार विवादों में रहे एसआई संदीप कुमार, गंभीर आरोपों के बाद अब एक्शन की तैयारी 


बीकानेर। अगर खाकी ही इंसाफ की राह में रोड़ा बनने लग जाए तो पीडि़त महज दर-दर की ठोकरें ही खाने को मजबूर हो जाएंगे। ऐसा ही कुछ हो रहा है बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाने में जहां पीडि़तों को इंसाफ मिलना तो दूर बल्कि उनके साथ दुव्र्यवहार करने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस थाने के थानाधिकारी संदीप कुमार खुद को सर्वेसर्वा समझ बैठे है और गंभीर मामलों में भी रुपयों के लिए हर हद पार करने को तैयार है। ताजा प्रकरण में थानाधिकारी संदीप कुमार पर एक रेप पीडि़ता को प्रताडि़त करने और राजीनामे का दबाव डालने का मामला उजागर हुआ है। रेप के आरोपी को बचाने की नीयत से थानाधिकारी ने पांच दिनों तक पीडि़ता की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की और जग मामला मीडिया में आया तो पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज तो किया लेकिन उसमें भी सभी कानून-कायदों को तांक पर रख दिया। अब पीडि़ता और उसके परिवार ने पुलिस अधीक्षक बीकानेर से थानाधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 
पूरे मामले के अनुसार एक रेप पीडि़ता को शादी का झांसा देकर कई महीनों तक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। जब पीडि़ता अपनी शिकायत लेकर छत्तरगढ़थाने पहुंची तो कई बार कोशिशों के बाद भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई और थानाधिकारी द्वारा राजीनामे का दबाव बनाया जाता रहा। इसके बाद मीडिया में खबरें चलने के बाद थानाधिकारी द्वारा 26 जुलाई रात करीब 8 बजे सिविल गाड़ी में महिला कांस्टेबल के साथ रेप पीडि़ता को बुलाया जाता है थाने में धमकाया गया। हालांकि इसके बाद रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई लेकिन पीडि़ता और उसके परिवार ने थानाधिकारी और कांस्टेबल गजेंद्र के खिलाफ एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। 


इससे पहले भी थानाधिकारी संदीप कुमार कई बार रहे है विवादों में 
जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ थानाधिकारी संदीप कुमार पूर्व में भी करोड़ों रूपए के जमीन घोटाले का मामला दर्ज करवाने को लेकर जानकारी लेने गये पत्रकार से साथ बदसलूकी को लेकर विवाद में रहे है। वहीं कुछ दिन पहले दो अधिवक्ताओं द्वारा सोलर कंपनी के लोगों द्वारा उनके खेत में पट्टियां तोडऩे को लेकर की गई शिकायत का परिवाद नहीं करने का आरोप भी संदीप कुमार पर लग चुका है। 

आरोपी थानाधिकारी को दो बार मिल चुका है 17सीसी का नोटिस, लेकिन अफसर रहे मेहरबान
बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाने के एसएचओ संदीप कुमार को पहले भी दो बार 17 सीसी की चार्जशीट शीट मिल चुकी है। इसमें पहला प्रकरण तत्कालीन तहसीलदार छत्तरगढ़ दीप्ति के सरकारी आवास में जाकर बिना महिला पुलिस कांस्टेबल लिए पैसों की डिमांड की और उसके साथ दुर्वेवहार करने का प्रकरण शामिल है। दरअसल, इस मामले में जमीन घोटालों  की जांच चल रही थी। छतरगढ़ थाने में दूसरा एक पत्रकार को धमकाने की कोशिश भी की जा चुकी है। पत्रकार एक परिवाद के मामले में जब जानकारी लेने गया तो उसे बोला गया कि तुम पत्रकारों को पैसे नहीं मिलते है इसलिए आ जाते हो ब्लैकमेलिंग करने।