दूदू। कस्बे के मौजमाबाद रोड स्थित जाट छात्रावास में मातृभूमि के शहीदों की याद में 30 जनवरी को आयोजित 14 वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की तैयारियों के लिए शिविर संयोजक शिवराज जाजुन्दा की अध्यक्षता में मिटिंग का आयोजन कर सभी रक्तदान योद्धा साथियों को शिवर को सफल बनाने हेतु अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारियां दी गई। जाजुन्दा ने कहा कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में सभी रक्तदान योद्धा साथीगण अपनी भागीदारी निभाकर मानव सेवार्थ कार्य को सफल बनाएं। इस दौरान बिरदीचंद अहलावत, वीरेंद्र जैन, हनुमान डोई, रामलाल बोदल्या, कमलेंद्र जाखड़, रमेश जाजुन्दा, एडवोकेट मुकेश बाना, हनुमान जाजुन्दा, सत्यनारायण बुनकर, हामिद नागोरी, सियाराम गुर्जर, सुखा जाट, गजेंद्र सिंह जाखड़, एडवोकेट मांगीलाल चौधरी आदि रक्तवीरो ने सभी रक्तदान वीरों ने शिविर को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कार्य की जिम्मेदारी ली।