इंदौर में न्यूज़ीलैंड का ऐतिहासिक शंखनाद: कोहली का शतक बेकार, भारत ने पहली बार गंवाई घरेलू वनडे सीरीज़
इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट इतिहास का एक यादगार अध्याय जुड़ा, जब न्यूज़ीलैंड ने निर्णायक तीसरे वनडे में भारत को 41 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। यह 1988 के बाद पहला मौका है जब कीवी टीम ने भारतीय सरजमीं पर कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ जीती है। इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने होलकर स्टेडियम में भारत की अजेयता का मिथक भी तोड़ दिया, जहां टीम इंडिया इससे पहले खेले गए सभी वनडे मैच जीत चुकी थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की सटीक गेंदबाजी के सामने कीवी टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए और एक समय स्कोर 58/3 हो गया। इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 219 रन की विशाल साझेदारी हुई, जिसने मैच की दिशा पूरी तरह बदल दी। मिचेल ने 137 और फिलिप्स ने 106 रन की शानदार पारियां खेलीं। अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और न्यूज़ीलैंड को 337/8 के बड़े स्कोर पर रोक दिया, जिसमें अर्शदीप और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए।
338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। शीर्ष क्रम पूरी तरह बिखर गया और रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल सस्ते में पवेलियन लौट गए, जिससे भारत 71/4 पर संकट में आ गया। ऐसे कठिन हालात में विराट कोहली ने एक छोर संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 108 गेंदों पर 124 रन की जुझारू पारी खेली और नीतीश कुमार रेड्डी व हर्षित राणा के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कर भारत को मुकाबले में बनाए रखा।
हालांकि, 46वें ओवर में विराट कोहली के आउट होते ही भारत की जीत की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गईं। इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 296 रन पर सिमट गई। इस तरह न्यूज़ीलैंड ने 41 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज़ पर कब्जा जमा लिया।
इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने। विराट कोहली ने अपना 54वां वनडे और कुल 85वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया तथा 35 अलग-अलग मैदानों पर वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। वहीं, डेरिल मिचेल ने तीन मैचों की सीरीज़ में कुल 352 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का खिताब अपने नाम किया। सीरीज़ हार के बाद भारतीय टीम के सामने अब चुनौती होगी कि वह आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में बेहतर प्रदर्शन कर वापसी करे, जिसकी शुरुआत बुधवार से नागपुर में होगी।