बांग्लादेश क्रिकेट में बगावत: खिलाड़ियों का बोर्ड के खिलाफ मोर्चाबंदीबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) में सीनियर खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच तीखा विवाद छिड़ गया है, जिससे BPL मैच रुक गए और T20 विश्व कप 2026 की भागीदारी पर संकट मंडरा रहा है।�� अंडर-19 विश्व कप के बीच यह आंतरिक कलह बांग्लादेश क्रिकेट को झकझोर रही है।�विवाद की जड़BCB डायरेक्टर एम नाजमुल इस्लाम ने खिलाड़ियों को T20 विश्व कप न खेलने पर मुआवजा न देने और खराब प्रदर्शन पर रिफंड मांगने की बात कही।�� पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को "भारतीय एजेंट" बताने से क्रोध भड़का, क्योंकि BCB ने सुरक्षा कारणों से भारत न जाने का फैसला लिया�बहिष्कार और असरक्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) ने बहिष्कार शुरू किया, BPL मैच टॉस रुके और ढाका लीग रद्द हुए।�� खिलाड़ी इस्तीफे और सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे थे, साथ ही धमकियां भ…
: