जयपुर@ नगर निगम चुनावों का परिणाम जारी होने के बाद ही जयपुर नगर निगम ग्रेटर और जयपुर नगर निगम हेरिटेज में बोर्ड बनाने के लिए सियासी घमासान शुरु हो गया है। इसके लिए जयपुर में अजमेर रोड पर जॉन पैलेस रिसोर्ट और सीकर रोड पर चौमूं में होटल चौमूं पैलेस चुनावी रण का गढ़ बन गए है। होटल चौमूं पैलेस में करीब 56 कमरे है। यहां जयपुर ग्रेटर के 88 पार्षदों को होटल में रोका गया है। सभी कमरे बुक कर लिए गए है। इन होटल व रिसोर्ट का रोजाना का किराया तकरीबन 5500 रुपए है। एक अनुमान के मुताबिक होटल में एक दिन का खर्चा 3 से 4 लाख रुपए आंका जा रहा है। ऐसे में यहां रोजाना लाखों रुपए का खर्चा इन पार्षदों के ठहरने पर किया जा रहा है।
महापौर के लिए पार्षदों से राय मशविरा और कई सत्रों में की जा रही है मीटिंग
जानकारी के अनुसार इन होटल व रिसोर्ट में पार्टी का महापौर, उपमहापौर और निगम में बोर्ड बनाने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता पार्टी के उम्मीदवारों के साथ दिन-रात मीटिंग कर रहे है। बुधवार को भी विधायक मदन दिलावर, जयपुर हैरिटेज के चुनाव प्रभारी व भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी अपने पार्षदों से राय मशविरा कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक पिछले बोर्ड में विष्णु लाटा को महापौर बनाने के लिए हुई क्रॉस वोटिंग और पाला बदलने का अंदरुनी डर भी पार्टी के नेताओं को है। ऐसे में होटलों में यह बाड़ाबंदी महापौर के चुनाव होने तक चलेगी।
भाजपा ने हैरिेटेज के उम्मीदवारों को 1 नवंबर, ग्रेटर के प्रत्याशियों को 2 नवंबर को शिफ्ट किया
नगर निगम हैरिेटेज में चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही भाजपा को यहां भी दोनों ही नगर निगम में बोर्ड बनने की संभावना नजर आ रही थी। ऐसे में पार्टी के नेता कोई रिस्क उठाना नहीं चाहते थे। उन्होंने जयपुर हैरिटेज नगर निगम के 100 उम्मीदवारों को 1 नवंबर को जयपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर अजमेर रोड स्थित होटल जोन पैलेस रिसोर्ट में भेज दिया गया था।
इसी तरह, भाजपा ने नगर निगम ग्रेटर के 1 नवंबर को चुनाव होने के बाद अपने 150 उम्मीदवारों को 2 नवंबर को जयपुर से 33 किलोमीटर दूर जयपुर सीकर हाइवे पर चौमूं पैलेस होटल में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन, 3 नवंबर को चुनाव परिणाम जारी होने के बाद अपने हारे हुए प्रत्याशियों को होटल से घर लौटा दिया। ऐसे में अब होटल चौमूं पैलेस में जयपुर ग्रेटर के 88 भाजपा पार्षद और अजमेर रोड पर होटल जोन पैलेस में 42 पार्षदों को बाड़ेबंदी में रखा गया है। जानकारी अनुसार, होटल के खर्च में रहने-खाने की साथ सभी व्यवस्थाएं शामिल हैं।
होटल व रिसोर्ट में हर लग्जरी सुविधा
इन लग्जरी होटल व रिसोर्ट में नॉर्मल रूम से लेकर सुइट्स तक हैं। इन चार सितारा और पांच सितारा होटल रिसोर्टस में डीलक्स रूम, सिग्नेचर रूम और सुइट्स हैं। जिनके एक दिन का न्यूनतम किराया 5500 रुपए बताया जा रहा है। साथ ही होटल में इनडोर गैम्स के साथ फिल्म देखने, जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल की भी व्यवस्था है। होटल चौमूं पैलेस एक हैरिटेज होटल है, जो कि करीब 300 साल पुराने एक किले के परिसर में बसाया गया है। यह जयपुर से करीब 33 किलोमीटर दूरी पर है।