Anjani
68वीं सीनियर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पिस्टल शूटिंग स्पर्धा चल रही है, जिसमें दीपक कुमार सोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर नेशनल में क्वालीफाई कर लिया है। दीपक ने बेहतरीन स्कोर के साथ यह उपलब्धि हासिल की।
दीपक पिछले एक वर्ष से आर शूटिंग अकादमी में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। उनकी इस सफलता पर परिवार और मित्रों में खुशी की लहर है। दीपक की माता मीनाक्षी देवी और पिता अशोक कुमार सोनी सहित उनके मित्रों ने उन्हें बधाई दी।
वहीं आर शूटिंग अकादमी के निदेशक प्रवीण कागदी और राजू बॉक्सर ने दीपक की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दीपक की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खेल प्रेमियों में भी उत्साह का माहौल है।