Anjani
पत्रकार कॉलोनी स्थित बद्रीश्वर महादेव मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव एवं नववर्ष स्नेह मिलन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ हुआ, जिसके बाद ठाकुरजी को भोग अर्पित कर पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। करीब एक हजार श्रद्धालुओं ने पौष बड़े, गरम हलवा और पूड़ी की प्रसादी ग्रहण की।
पत्रकार कॉलोनी विकास समिति अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि कॉलोनीवासियों ने श्रद्धा भाव से सुंदरकांड पठन का आनंद लिया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन पार्षद धर्मसिंह सिंघानिया, भाजपा प्रवक्ता प्रताप राव, थानाध्यक्ष मदन कड़वासरा, अरुण शर्मा, डॉ. अखिलेश जैन, डॉ. महेश गुप्ता, धीरज मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।