हर व्यक्ति करें स्वतंत्र रूप से मतदान तभी होगी लोकतंत्र की पहचान- सारिका मित्तल

कोटा- भारत विकास परिषद रानी लक्ष्मीबाई शाखा कोटा द्वारा हनुमान जयंती के उपलक्ष में स्थायी प्रकल्प अमृत जलम् के तहत एम बी एस अस्पताल के बाहर तामीरदारो व राहगीरों के लिए भीषण गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था की गयी है । 

संरक्षिका सोनल गोयल ने बताया की यह शाखा का स्थायी प्रकल्प है इसके तहत विभिन्न स्थानो पर वाटर कूलर, पानी के कैम्पर व मटकों के माध्यम से राहगीरों के लिए जल की व्यवस्था की जाती है । अध्यक्ष अमिता मित्तल ने कहा की पक्षी भी अछूते न रहे इसलिए उनके लिए परिंडे व चुग्गे पानी की व्यवस्था भी की गयी है । सचिव स्नेह गुप्ता ने बताया की 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए शपथ दिलायी गयी ताकी व्यक्ति किसी धर्म, जाति वर्ग से ऊपर राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखें,देश की अखंडता, प्रभुता सदैव बनी रहे । प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य व शाखा मुख्य संरक्षिका सारिका मित्तल के द्वारा शत प्रतिशत मतदान जागरूकता के लिए स्वतंत्र मत व मतदान को लेकर शपथ दिलायी । 

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष वर्षा अग्रवाल सेवा प्रमुख रोहिणी शर्मा संगीता गर्ग अनुराग अग्रवाल रीता गर्ग आदि की उपस्थिति रही ।