सीएलसी के केवीएम स्कूल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में रचा इतिहास

सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के स्कूल केवीएम ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया है। परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया की केवीएम स्कूल ने विज्ञान वर्ग और कला वर्ग दोनो में ऐतिहासिक परिणाम देते हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने की श्रंखला को बरकरार रखा है। चौधरी ने बताया की विज्ञान वर्ग में श्रेयांशी ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए तथा कला वर्ग में अक्षिता शर्मा ने 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए केवीएम की श्रेष्ठता साबित की है। चौधरी ने बताया की विज्ञान वर्ग में केवीएम के 14 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 114 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 153 छात्रों ने 89 प्रतिशत से अधिक, 341 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक तथा 667 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार कला वर्ग में टॉपर 99.20 प्रतिशत के साथ 6 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 7 छात्रों ने 89 प्रतिशत से अधिक, 11 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक तथा 20 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया ने कहा की यह शानदार परिणाम छात्रों और शिक्षकों की सम्मिलित मेहनत का नतीजा है। बाजिया ने शिक्षक टीम की मेहनत और अभिभावकों के अटूट विश्वास को सर्वोपरि रखते हुए यह ऐतिहासिक परिणाम उनको ही समर्पित किया। टॉपर छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय केवीएम स्कूल के शिक्षकों, अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और स्कूल प्रबंधन को दिया। शानदार परिणाम के अवसर पर केवीएम में उत्सव का माहौल रहा और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।इस अवसर पर केवीएम प्रधानाचार्य रतन जागावत, प्रशासक रतन भास्कर तथा सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।