स्व.गुलाब चन्द्र देवन्दा एवं स्व. डॉ. सतीश पुनिया की पुण्यतिथि पर दिया संदेश, झोपडिय़ों व घुमंतू बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था कर शिक्षा के लिए किया प्रेरित
जयपुर। सामाजिक कार्यकर्ता ममता चौधरी ने स्व.गुलाब चन्द्र देवन्दा एवं स्व. डॉ. सतीश पुनिया की पुण्यतिथि पर सन्देश देते हुए कहा कि परोपकारिता ही सामाजिक विकास है तथा हमारा कर्तव्य निर्वहन पहल है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी कहीं स्वत: पैदा नहीं होते। सामाजिक कार्यकर्ता ममता चौधरी ने कहा कि मनुष्य समाज से सिखता है एवं बढ़ता है। समाज सेवा मतलब मदद की प्रकृति, चाहे मदद घर में हो, परिवार, आस पड़ोस या देश में हो। हमारे द्वारा किए गए सार्वजनिक कार्य ही हमें समाज सेवी बनाते हैं। किसी समुदाय को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास सच्ची मानव सेवा व समाज सेवा है। इसी पहल के आधार पर पुण्यतिथि पर झोपडिय़ों व घुमंतू बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की एवं शिक्षा के लिए प्रेरित किया।