झोटवाड़ा मंडल पूरब की ग्राम पंचायत बोयतावाला में लगातार दो दिनों तक आयोजित हुआ कैम्प, उपचार के बाद पक्षियों को रेस्क्यू टीम को सौंपा गया
जयपुर। झोटवाड़ा मंडल पूरब की ग्राम पंचायत बोयतावाला झोटवाड़ा जयपुर में 14-15 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति त्योहार पर पतंग डोर से घायल बेजुबान पशु व पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सनातन शक्ति दर्शन राजस्थान द्वारा बर्ड रेस्क्यू सेंटर का कैम्प छ: दुकान बैनाड़ रोड पर आयोजन किया गया। इस कैंप में युधिष्ठिर सैनी, मनोज कुमावत, जगदीश यादव, प्रदीप शर्मा, भंवर सिंह, गजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, रमेश सैन, ज्ञानेंद्र कौशिक, हिंदू वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष बहिन विमला की मौजूदगी में बोयतावाला पशु चिकित्सक डॉक्टर हनीफ खान के द्वारा प्राथमिक उपचार दिलवाकर पशु, पक्षियों को स्वास्थ्य लाभ तक के लिए रेस्क्यू टीम को सौंपा गया ताकि उनका उपचार सही तरीके से हो सके। इस कार्य के लिए मंडल अध्यक्ष शंकर यादव ने सबको धन्यवाद दिया और कहा आगे इसी प्रकार हमें सेवा कार्य करते रहना है।