वेलकम आईआईटी के विद्यार्थियों को दी रोजगार मेले की जानकारी, असीम संभावनाओं से करवाया अवगत

8 मार्च 2025 को मुंडियारामसर, सिरसी रोड में आयोजित होगा रोजगार मेला, 40 से अधिक निजी कंपनियां लेंगी भाग

हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर, क्यूआर कोड से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे इच्छुक अभ्यर्थी


जयपुर। हाथोज क्षेत्र स्थित वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को 8 मार्च 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुंडियारामसर, सिरसी रोड, जयपुर में लगने वाले रोजगार मेले के बारे में जानकारी दी गई। यह रोजगार मेला कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, जयपुर, राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित किया जाएगा जिसकी मॉनिटरिंग वर्तमान राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बिश्नोई कर रहे है। संस्था प्रधान भागीरथ चौधरी ने बताया कि मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से बेरोजगारी की समस्या पर काबू पाने में मदद मिल रही है। राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन, कौशल विकास कार्यक्रम, उद्यमिता को बढ़ावा जैसे कई कदम उठाए हैं। इन कदमों से बेरोजगारी की समस्या पर काबू पाने में मदद मिल रही है और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस रोजगार मेले में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट इत्यादि कोर्स किए हुए युवा भाग ले सकते हैं।
इस मेले में लगभग 40 निजी कंपनियां भाग लेंगी और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करना है। मेले में भाग लेने वाले युवाओं को अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा और कंपनियों के प्रतिनिधियों से साक्षात्कार देना होगा।  इस रोजगार मेले के लिए युवाओं को दिए गए क्यू आर कोड पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपने दस्तावेजों के साथ 8 मार्च 2025 को प्रात: 10 बजे रोजगार स्थल पर उपस्थित होना होगा।