करणसर पीएचसी में चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर धरना चौथे दिन भी जारी

श्री रतनलाल पटनी राज आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक साल से रिक्त चल रहे है लगभग सभी पद, मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने का किया ऐलान

जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर में रविवार को चौथे दिन भी श्री रतनलाल पटनी राज आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा (गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम कनवाडिया के नेतृत्व में धरना जारी रहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तब मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक धरना जारी रहेगा।
धरने पर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन गढ़वाल ने बताया नेताओं की उदासीनता के चलते मजबूरन ग्रामीणों को एक छोटी सी मांग पूरी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि 25 साल पुराना हॉस्पिटल है उसमें एक साल से सभी पद लगभग खाली चल रहे है। उसमें उन पदों को भरने की ही मांग कर रहे हैं, कोई नई चीज नहीं मांग रहे हैं। उसके लिए भी इतने प्रयास करने के बाद भी लोगों को धरने पर बैठना पड़ रहा है। ये सिर्फ करणसर गांव ही नहीं पूरी झोटवाड़ा विधानसभा के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि हमारा विधायक केबिनेट मंत्री होते हुए भी ये हाल है। किसान नेता मालीराम हनिनवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार तुरंत प्रभाव से रिक्त पदों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं करती है तब तक यह धरना जारी रहेगा। इस मौके पर प्रभुदयाल देवत, भगवानसहाय, मोहन भंगार, कैलाश हलवाई, ओमप्रकाश, मदनलाल, कानाराम हनिनवाल, रूपनारायण, प्रभुसेपट, कैलाश मीणा, जगदीश, ग्यारसी लाल, लक्षमण गुर्जर, किसान नेता किशन औला, अर्जुन औला, किस्तुर मल देवत, रामनिवास करीरा, महेन्द्र, कालुराम आसीवाल सहित दर्जनों लोग धरने शामिल हुए। 


 

 

 

 

जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर में रविवार को चौथे दिन भी श्री रतनलाल पटनी राज आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा (गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम कनवाडिया के नेतृत्व में धरना जारी रहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तब मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक धरना जारी रहेगा।
धरने पर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन गढ़वाल ने बताया नेताओं की उदासीनता के चलते मजबूरन ग्रामीणों को एक छोटी सी मांग पूरी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि 25 साल पुराना हॉस्पिटल है उसमें एक साल से सभी पद लगभग खाली चल रहे है। उसमें उन पदों को भरने की ही मांग कर रहे हैं, कोई नई चीज नहीं मांग रहे हैं। उसके लिए भी इतने प्रयास करने के बाद भी लोगों को धरने पर बैठना पड़ रहा है। ये सिर्फ करणसर गांव ही नहीं पूरी झोटवाड़ा विधानसभा के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि हमारा विधायक केबिनेट मंत्री होते हुए भी ये हाल है। किसान नेता मालीराम हनिनवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार तुरंत प्रभाव से रिक्त पदों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारी नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं करती है तब तक यह धरना जारी रहेगा। इस मौके पर प्रभुदयाल देवत, भगवानसहाय, मोहन भंगार, कैलाश हलवाई, ओमप्रकाश, मदनलाल, कानाराम हनिनवाल, रूपनारायण, प्रभुसेपट, कैलाश मीणा, जगदीश, ग्यारसी लाल, लक्षमण गुर्जर, किसान नेता किशन औला, अर्जुन औला, किस्तुर मल देवत, रामनिवास करीरा, महेन्द्र, कालुराम आसीवाल सहित दर्जनों लोग धरने शामिल हुए।