इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारत ने इंदौर में अब तक एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया, जिससे सीरीज डिसाइडर में घरेलू टीम का मनोबल ऊंचा है।
होलकर स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। छोटी बाउंड्री और सपाट पिच के कारण यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी।
इस मुकाबले पर खास नजरें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेंगी। यह मैच दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के लिए फिलहाल इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला होगा, क्योंकि इसके बाद रोहित और कोहली करीब 6 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेलेंगे। ऐसे में फैंस को उनसे बड़ी और यादगार पारियों की उम्मीद है।
न्यूजीलैंड की टीम भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। कीवी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआती झटके देने की रणनीति पर काम कर सकते हैं। वहीं भारत की कोशिश अपने घरेलू रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए सीरीज अपने नाम करने की होगी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि इंदौर का अजेय रिकॉर्ड कायम रहता है या न्यूजीलैंड इतिहास बदलने में कामयाब होता है।