विधानसभा में किसान कल्याण के मुद्दों पर मुखर हुए बगरू विधायक, योजना में किसानों से लिए जाने वाले विकास शुल्क, लीज मनी को पूर्णतया माफ करने की मांग
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में मंगलवार को बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने नियम 295 के तहत विधानसभा क्षेत्र बगरू के ग्राम तेजावाला, अचरावाला, अभयपुरा में प्रदेश सरकार द्वारा लैण्ड पूलिंग योजना के अन्तर्गत प्रभावित काश्तकारों की निम्नांकित मांगों पर विचार करने का आग्रह किया। डॉ. वर्मा ने कहा कि लैण्ड पूलिंग योजना में किसानों से लिए जाने वाला विकास शुल्क, लीज मनी पूर्णतया माफ होना चाहिए। वहीं। उक्त योजना के प्रभावित भूमि धारकों को सामुहिक पट्टा नहीं देकर जमाबंदी के अनुसार अलग-अलग पट्टे दिये जाएं। उन्होंने कहा कि खातेदारों को कम से कम 10 प्रतिशत भूमि व्यवसायिक उपयोग के लिए दी जानी चाहिए।
बगरू विधायक ने सदन को अवगत कराते हुए बताया कि प्रभावित खातेदारों को ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर मौके पर ही पट्टे वितरित किये जायें। साथ ही उक्त योजना से प्रभावित खातेधारकों को मकान, कुएं, बाड़ा सहित अन्य निर्माण का शत प्रतिशत मुआवजा भी दिया जाना चाहिए।
डॉ. वर्मा के लिए किसान हित प्राथमिकता, इनके लिए अन्नदाता ही सर्वोपरी
गौरतलब है कि डॉ. वर्मा एक जमीन से जुड़े नेता हैं। जिनका बचपन किसान और किसानी के बीच ही बीता है। यही कारण है कि कैलाश वर्मा अन्नदाता का कल्याण सर्वोपरि मानकर समय समय पर किसान हितों की बात सार्वजनिक मंचों एवं सदन में रखते आए हैं। इस दौरान डॉ. कैलाश वर्मा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि बगरू विधानसभा को परिवार की तरह मानता हूं एवं मेरा प्रयास है कि क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का समाधान सदन के पटल पर रखकर सरकार के माध्यम से करवा सकूं। इस प्रमुख मुद्दे को सदन में रखने पर क्षेत्र के किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने विधायक डॉ. वर्मा का आभार जताया है।