कालवाड़ थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी, ज्वैलरी लूट में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

कालवाड़। पुलिस थाना कालवाड़ ने ज्वैलरी लूट प्रकरण में वांछित इनामी बदमाश राहुल रेवाड़ को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि इसी वर्ष 18 जनवरी को किशोरपुरा रोड हाथोज स्थित ज्वैलरी की दुकान में दुकानदार से हथियार की नोक पर लूट की वारदात हुई थी। घटना में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा जिला जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन एवं कविता शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कालवाड़, गणेश सैनी पुलिस निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष टीम मय जिला विशेष टीम के टीमें गठित की गई। गठित टीम ने वारदात में वांछित आरोपी राहुल रेवाड पुत्र बाबूलाल (22) निवासी खतवाड़ी कलां पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है। आरोपी राहुल रेवाड़ पर पूर्व में भी चोरी व लूट के मुकदमें है। जिनसे अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।