खाजूवाला: राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर राजस्थान की 247 अनाज मण्डियां रविवार को बन्द रही। जिसके चलते खाजूवाला में भी अनाज मण्डी बन्द रही। अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर खाजूवाला की अनाज मण्डी में बोली बन्द रही। यह 23 फरवरी से 26 फरवरी तक बंद रहेगी। व्यापार ने मण्डी बन्द रखकर मांग की कि वर्तमान में 0.50 प्रतिशत 1 प्रतिशत और 1.60 प्रतिशत पर मण्डी शुल्क स्थिर करने की मांग की है, कर वसूली न हो इसके लिए एक देश एक कर प्रणाली के तहत अतिरिक्त कर हटाने की मांग की है जिससे राज्य के बाहर से आने वाली कृषि जिन्सों पर पुन: कर नहीं लिया जाए, सभी कृषि जिन्सों पर आढ़त 2.25 प्रतिशत हो फिलहाल कुछ अनाजों पर यह केवल एक प्रतिशत है जबकि कच्चे आढ़तियों पर खर्च 1.50 प्रतिशत तक आता है। भुखण्ड आंवटन नीति में संशोधन के तहत 2005 से पहले वंचित अनुज्ञापत्रधारियों को वरीयता देते हुए बाजार दर से 25 प्रतिशत कम कीमत पर भूखण्ड आवंटित करने की मांग, सरकारी खरीद केन्द्रों पर किसानों के लिए किसानों के लिए व्यवस्था में सुधार हो सरकारी खरीद को अनाज मण्डियों से जोडऩे और तय आढ़त दरों पर भुगतान सुनिचित करने की मांग सरकार से की गई है।
: