महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बीच बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास कुल 46 विधायकों का समर्थन है। उनका यह दावा यदि सही है तो उद्धव ठाकरे सरकार के लिए यह गहरे संकट की बात है और उसका गिरना तय हो जाएगा। 'आज तक' चैनल से बातचीत में शिंदे ने कहा कि हमारे पास 46 विधायक हैं। हम बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने शिवसेना के साथ नाराजगी के सवाल को लेकर कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे से विधायकों की समस्या को लेकर बात की थी।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरे पास कुल 46 विधायक हैं और इनमें 37 से ज्यादा विधायक अकेले शिवसेना के ही हैं। उन्होंने कहा कि यदि दल-बदल कानून की बात होती है तो वह लागू नहीं होगा क्योंकि हमारे पास दो तिहाई से ज्यादा विधायक हैं। विधायकों के साथ गुवाहाटी में बैठे होने को लेकर उन्होंने कहा कि क्या हम भाजपा शासित राज्य में नहीं जा सकते हैं। हमें कोई जबरन नहीं ले जा सकता है। हम खुद ही गए हैं।