ब्लॉक स्तर पर युवा महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को निबंध, नृत्य, गायन, सामूहिक नृत्य आदि कलाओं को विकसित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर किए जा रहे शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर राइजिंग राजस्थान के तहत कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उद्योग मंत्री की व्यस्तता के कारण ग्रामीण क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शंकर यादव, सरला कुमावत, सुनील भामू एवं पंकज जोया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रताप गोरा सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं अभिभावक उपस्थित थे।