जयपुर। करणसर में शुक्रवार को दूसरे दिन भी श्री रतनलाल पटनी राजकीय प्राथमिक आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा (गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम कनवाडिया के नेतृत्व में धरना जारी रहा। धरनार्थियों ने ग्राम विकास अधिकारी राम गोपाल गुर्जर को मुख्यमंत्री के नाम 10 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय किसान महासभा के प्रदेश सदस्य मालीराम हनिनवाल बताया कि जब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार डॉक्टर नहीं नियुक्त होता है तब तक यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज देश को आजाद हुए 76 साल होने के बाद भी स्वास्थ्य एक मूलभूत सेवा से में आती है फिर भी हमें इससे वंचित रखा जा रहा है। इस दौरान समाज सेवी गिरिराज जोशी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन गढ़वाल, प्रभुदयाल देवत, मोहन लाल बुरी, रमेश भंगार, कैलाश हलवाई, ओमप्रकाश, मदनलाल, अर्जुन लाल औला, संदीप करोडिवाल, जगदीश, रणधीर सिंह, सिराज, आसिफ, अनवर सहित दो दर्जन लोग धरने शामिल हुए।