बेगस गांव के छात्र करेंगे पॉल वॉल्ट गेम में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व

जयपुर। राजस्थान टीम के मैनेजर डॉ. मोहन चौधरी ने बताया कि 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता 5 जनवरी से 8 जनवरी तक रांची झारखंड में होगी उसमें बेगस गांव के छात्र रोहन वर्मा और नरेंद्र गुर्जर पॉल वॉल्ट गेम में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाडिय़ों को जोबनेर प्रधान शैतान सिंह मेहरदा, आई दान का बास सरपंच यतीश वर्मा, पूर्व प्रधान जालसू विदाम देवी वर्मा, बेगस सरपंच देवनारायण वर्मा, पूर्व सरपंच कमल कांत मीना, जीतेंद्र स्वामी, श्री बालाजी कॉलेज के डायरेक्टर रामफूल यादव, वार्ड पंच प्रहलाद यादव, सुरेश कुमार वर्मा सहित समस्त ग्रामवासियों ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी
कोच सुरेंद्र सिंह चौधरी, बॉक्सर विमलेश कुमार वर्मा,ने बताया कि दोनों खिलाड़ी पिछले साल से कड़ी मेहनत कर रहे थे जिसके चलते आज वह राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं इसके अलावा कबड्डी, बॉक्सिंग आदि खेल में भी गांव के खिलाडिय़ों ने संपूर्ण राजस्थान में अपना नाम किया