'द केरल स्टोरी' पर बड़ी सियासी जंग, UP में टैक्स फ्री हुई फिल्म, कल ममता ने बंगाल में किया था बैन

'द केरल स्टोरी' पर बड़ी सियासी जंग, UP में टैक्स फ्री हुई फिल्म, कल ममता ने बंगाल में किया था बैन

मध्य प्रदेश के बाद अब यूपी में भी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के निर्देश दे.दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को लोकभवन में अपनी कैबिनेट के साथ The kerala Story फिल्म देखेंगे. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा- बहुत दुखद है बंगाल में बैन किया गया है, सबको देखना चाहिए. हम टैक्स फ्री कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल तुष्टिकरण की राजनीति ना.करे

इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 6 मई को कहा था कि द केरल स्टोरी आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है. इसे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा रहा है.

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 'द केरल स्टोरी' देख सकते हैं. द केरला स्टोरी का प्रीमियर देहरादून के पीवीआर हाथीबड़कला में किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ मुख्यमंत्री शाम पांच बजे फिल्म देखेंगे. वहीं सीएम उत्तराखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर सकते हैं.