लोकसभा चुनाव के लिए पाबंद बस ढो रही थी सवारियां, परिवहन विभाग ने किया सीज

आरटीओ जयपुर द्वितीय के परिवहन निरीक्षक राजेश चौधरी ने की कार्रवाई, लापरवाही को माना गया चुनावी कार्य में बाधा, अब पंजीयन रद्द करने की होगी कार्रवाई


जयपुर। जिस बस को चुनावी कार्य के लिए पाबंद किया गया था उसे आरटीओ की टीम ने सवारियां ढोते हुए पाया और फिर उसे सीज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार इस वाहन को जिला मजिस्ट्रेट नागौर द्वारा 16  अप्रैल को सुबह 10 बजे नागौर में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया था। लेकिन, बुधवार को लगभग 12 बजे उस बस को जयपुर से डीडवाना सवारियां ढोता पाया गया। इस वाहन को जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना संचालित पाए जाने पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर द्वितीय के परिवहन निरीक्षक राजेश चौधरी द्वारा सीज किया गया। अब इस वाहन का पंजीयन निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में भी एक बस द्वाराचुनाव ड्यूटी तामील नहीं किए जाने पर उसे चुनाव कार्य में बाधा मानते हुए प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर द्वितीय में सीज  किया गया था और उसका पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किया गया था। परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार ऐसे वाहनों को जिन्हें चुनाव कार्य है और वे समय पर उपस्थित नहीं हुए तो उनको सीज कर इसी प्रकार पंजीयन निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।