12 वीं कला वर्ग में टॉपर रहने वाली बालिकाओं का किया सम्मान

दांतारामगढ़। श्री ब्रह्मचारी नेमीचंद गंगवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचार में कक्षा 12 कला वर्ग में टॉपर रहने वाली बालिकाओं का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में टॉपर छात्रा रितिका कुमावत के दादाजी बेगाराम कुमावत मुख्य अतिथि थे।संस्था प्रधान सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा रितिका कुमावत ने 94.60%,संजू कुमावत ने 94.20%, कविता कुमावत ने 92.40%, अनिता मावलिया ने 92.00%,कोमल मीणा ने 90.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 60 में से 49 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी तथा 11 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।18 छात्राओं का बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार(5000/-) के लिए चयन हुआ है। 

कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अर्जुन लाल कुम्हार, राजकुमार विश्राम, व्याख्याता अर्जुन लाल जाट, मोहन लाल भैड़ा, वरिष्ठ अध्यापक मदन लाल रणवां, अध्यापक जितेंद्र कुमार, कैलाश चंद कुमावत, बंशीधर बलाई, कार्यालय सहायक शिव गौतम सहित कक्षा 12 के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।