सट्टे पर कार्रवाई में अब जिस्मफरोशी भी जुड़ी

उदयपुर@ गाेवर्धनविलास पुलिस ने गुरुवार देर रात जीवनतारा काॅलाेनी स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर पीटा एक्ट और आईपीएल सट्टे पर कार्रवाई कर तीन युवतियाें और एक युवक काे गिरफ्तार किया। माैके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री, 25 हजार रुपए नकद, 3 लाख रुपए का हिसाब, 16 माेबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त किए। डीएसपी प्रेम धणदे ने बताया कि काेलकाता की तीन युवतियां और भटियानी चाैहट्टा गिरधारी भवन हाल पानेरियाें की मादड़ी निवासी विकास उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार विरवानी काे गिरफ्तार किया है। पीटा एक्ट की कार्रवाई के लिए थाने के कांस्टेबल दिनेश काे बाेगस ग्राहक बनाया था। पुलिस काे सूचना मिली थी कि जीवनतारा काॅलाेनी स्थित एक फ्लैट में अनैतिक गतिविधियाें के साथ आईपीएल का सट्टा चल रहा है। इस पर थाने के कांस्टेबल दिनेश काे बाेगस ग्राहक बनाकर फ्लैट में भेजा गया। बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे। कांस्टेबल दिनेश अंदर पहुंचा और साैदा तय किया। कांस्टेबल का इशारा मिलते ही जाब्ता अंदर पहुंचा ताे तीन युवतियां और युवक मिले। यहां अनैतिक गतिविधियाें के साथ ही आईपीएल पर सट्टा भी खेलाया जा रहा था। पुलिस ने सामग्री जब्त कर तीनाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

TAGS