सलमान खान को जोधपुर अदालत में होना होगा पेश

जोधपुर@14 सितंबर 2020! कांकाणी हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर की अदालत में पेश होना होगा! राजस्थान की जोधपुर की जिला अदालत ने सलमान खान को 28 सितंबर को पेश होने को कहा है!  इस मामले में सोमवार को जिला जज की ओर से आदेश जारी किया गया! सोमवार को हुई सुनवाई में सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत अदालत में मौजूद रहे!

RELATED NEWS

VIEW ALL