सामाजिक सरोकारों के लिए नया संगठन गठित, जोबनेर युवा संगठन के पोस्टर का हुआ विमोचन

सामाजिक सरोकारों के लिए नया संगठन गठित, जोबनेर युवा संगठन के पोस्टर का हुआ विमोचन

जोबनेर। वीर तेजा कार केयर जयपुर बाईपास चौराहा जोबनेर पर रविवार को क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर जोबनेर युवा संगठन के पोस्टर का विमोचन किया। संगठन से जुड़े विकास दादरवाल और विकास जीतरवाल ने बताया कि संगठन का उद्देश्य जोबनेर क्षेत्र के युवाओं को जोडक़र क्षेत्र में फैल रही नशे की गतिविधियों पर रोकथाम, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ सुविधाओं को बेहतरीन बनाना और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करना है। साथ ही  उन्होंने बताया कि संगठन आने वाले समय में सामाजिक सरोकार के कार्य रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, नशामुक्ति अभियान और जरूरतमंद गरीब  कन्याओं का विवाह एवं जरूरतमंद लोगों की मदद भी करेगा। इस दौरान रणजीत खद्दा, महेंद्र कुड़ी, विक्रम बजाड़, रमेश जीतरवाल, जीतू रूंडला, जगदीश गुर्जर, रमेश कुड़ी, पवन कुमावत सहित कई युवा मौजूद रहे । 
 

Most Read