गुजरात टाइटंस को हराकर मुंबई इंडियंस जीआर होम सीरीज के फाइनल में

जयपुर। जीआर होम सीरीज के सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर मुंबई इंडियंस ने फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स राजस्थान को हरा क्वालीफायर में पहुंचा। पहले मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। धीमी शुरुआत के चलते गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवर में 138 रन तक ही पहुंच पाई। देवांग स्वामी ने 50 व दिलशान खान ने 32 बनाये। मुंबई की ओर से मैन ऑफ द मैच तनिष्क कुमावत ने 3, नमन व गौरव ने 1-1  विकेट लिया। आदित्य यादव के शानदार (69*) रन, योगेंद्र ककोडिया के 29 रन एवं हनुमान बेनीवाल के नाबाद 19 रनों की बदौलत मुंबई ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को बड़ी आसानी से प्राप्त कर 8 विकेट से जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस की ओर से योगेंद्र सिंह ने एक विकेट लिया।
दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 202 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। प्रखर शर्मा ने 75* मेहुल पारीक ने 60* व प्रियांशु मोटसरा ने 39 रन बनाए। सनराइजर्स की ओर से आदित्य सहारन, प्रतीक चौधरी व रामकिशन ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम का जीत का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। तेज रन बनाने के चक्कर में उनके विकेट गिरते गए पर आर्यन चौधरी 58, राहुल दून 34, रेयान शब्बीर 28*के प्रयासों से टीम ने दो विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रखर शर्मा रहे।

Most Read