चार दिन तक नैनीताल के जंगलों में लगी आग के बाद सेना के बाद अब एनडीआरएफ भी आ गई

उत्तराखंड के जंगलों में चार दिनों से भीषण आग लगी हुई है. इस पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसके बाद भी आग बढ़ती जा रही है. आग बुझाने के लिए सबसे पहले सेना को तैनात किया गया। आग को देखते हुए अब एनडीआरएफ की टीम को भी इस काम में लगाया जा रहा है. सरकार की ओर से आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

उत्तराखंड के कनानीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सेना के बाद अब एनडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई है. एनडीआरएफ मनोरा रेंज, भवाली, भीमताल और नैनीताल के आसपास के इलाकों में जंगल की आग पर काबू पाने के लिए काम करेगी.

नैनीताल मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगलों के कई हिस्से अभी भी भीषण आग की चपेट में हैं. आग बुझाने के लिए गदरपुर केंद्र से एनडीआरएफ की एक प्लाटून बुलाई गई है। गदरपुर से नैनीताल पहुंची टीम रानी बाग वन प्रभाग के रेस्क्यू सेंटर में एकत्र हुई। इसके बाद टीम को दो हिस्सों में बांटकर नैनीताल और भवाली भेजा गया है, जो दुर्गम इलाकों में आग बुझाने का काम करेगी.


चार दिनों से जंगल में आग लगी हुई है
आपको बता दें कि पिछले चार दिनों से नैनीताल के पहाड़ी इलाकों के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. इसे बुझाने के लिए हमें वन विभाग और अग्निशमन कर्मियों के साथ-साथ भारतीय वायु सेना का सहारा लेना पड़ा। अब आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ को भी तैनात किया गया है. जंगलों की आग से अब तक पहाड़ों में हजारों हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख हो चुका है।


राज्य सरकार अलर्ट मोड पर
तेजी से बढ़ रही जंगलों की आग से निपटने के लिए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आग पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार से एनडीआरएफ की मांग की. जिलाधिकारी की मांग पर राज्य सरकार ने गदरपुर केंद्र से एनडीआरएफ की एक टीम को नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए भेजा है.