दांतारामगढ़। विवेकानन्द स्कूल कुली ने एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 वीं व 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया है। परिवाम के बारे से विस्तृत जानकारी देते हुए विवेकानन्द स्कूल निदेशक हीरा लाल कुमावत ने बताया की विवेकानंद स्कूल में कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग में ऐतिहासिक परिणाम देने वाले होनहार छात्र-छात्राओं में पिंकी कुमारी यादव ने 95 प्रतिशत, तिलकेश जटोलिया ने 93.40 प्रतिशत, मुस्कान चौधरी ने 92.60 प्रतिशत, मुस्कान यादव ने 90.60 प्रतिशत, अनीता चौधरी ने 90 प्रतिशत, प्रियंका चौधरी, रणजीत कुमावत ने 89.60 प्रतिशत, अंकिता सामोता ने 89.40 प्रतिशत, राजवीर सिंह चौधरी, नेहा चौधरी, खुशबू ऐचरा, समीर ऐचरा ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित किए है, इसीप्रकार यश टेलर ने 87.20, विष्णु कुमावत ने 87.20, विश्वास कुमावत ने 86.60, नरेंद्र जटोलिया ने 86, सुनील बगड़िया ने 85.20, अर्जुन कुमावत, सुरेन्द्र परसवाल ने 84.80, युवराज ने 84.20, सीमा ऐचरा ने 83.40, प्रतीक कुमार मीणा ने 83.20, दीपिका जाखड़ ने 83, अलोक वर्मा, मनीषा चौधरी ने 82.40, मोनिका कुमावत, अनीता चौधरी, ज्योति वर्मा ने 82.20, रमन सैन ने 81, अनुज कुमावत ने 80.80, रोहित मीणा ने 80.60, कुमकुम कंवर ने 80.40, खुशी कुमावत ने 79, सुमन कुमावत ने 78.80, अनिल कुमावत ने 78.40, तन्नौज कुमावत ने 75.80, कैलाश चौधरी ने 74.80, सरोज मीणा ने 74.40, स्नेहलता जटोलिया ने 83.60, मनीष घोटीया ने 72.40, रिया मीणा ने 71.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
10 वीं बोर्ड के विद्यार्थियों में हर्षिता चौधरी ने 94.50, कपिल मीणा ने 93.83, उर्वशी चौधरी ने 91.67, अंजली कुमावत ने 90.83, आस्था बगडियां ने 90, देवासिश स्वामी ने 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। निदेशक हीरालाल ने बताया की लगातार हर परिणाम में शानदार प्रदर्शन स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दर्शाता है। यह शानदार परिणाम छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की टीम द्वारा किए गए अथक प्रयास की नतीजा है।उन्होंने बताया कि विवेकानंद किड्स एकेडमी इंग्लिश मीडियम में कक्षा 8 वीं में कुल 57 विद्यार्थियों में से 35 विद्यार्थी ए ग्रेड से पास हुए हैं, कक्षा 5 वीं बोर्ड के रिजल्ट में कुल 67 विद्यार्थियों में से 40 विद्यार्थी ए ग्रेड से पास हुए हैं।
आपको बता दे की विवेकानंद स्कूल के पास श्रेष्ठ अनुभवी वर्क कुशल फैकल्टी मेंबर्स की एक बड़ी टीम है, जिनमें अधिकांश आईआईटियन, इंजीनियर या स्नातकोत्तर है।विवेकानंद की स्टडी मैटेरियल एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा तैयार की जाती है, जिसे आसानी से समझने के लिए एकदम सरल बनाया जाता है और इसकी सामग्री विद्यार्थियों को विभिन्न मेडिकल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए बेहतर तरीके से तैयार करती है। वहीं विवेकानंद विभिन्न मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के नवीनतम पैटर्न पर आधारित सामयिक टेस्ट सीरीज आयोजित करता है, विद्यालय कैंपस में प्रोबलम सॉल्विंग काउंटर्स के माध्यम से क्लासरूम के बाहर भी छात्राओं के हेल्प करने और उनकी पर्सनल डाउट्स को दूर करने के लिए डाउट काउंटर की व्यवस्था भी है।