कुड़ियो का बास मे आयोजित हुआ पोषबड़ा मोहत्सव , जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान

हिंगौनिया: गुरुवार को भीम तलाई, कुड़ियो का बास में ग्रामीणों ने पोषबड़ा मोहत्सव का आयोजन किया गया । आयोजक कमेटी के सुभाष कुड़ी ने बताया कि आसपास की स्कुल के बच्चो , राहगीरो और ग्रामीणों को प्रसादी वितरित कि गई साथ ही झोटवाड़ा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी और नवनियुक्त ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर का ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर सम्मान भी किया । कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद् सवाई राम कड़वाल ,हनुमान चाँदीवाल , भोलू राम कुड़ी ,पुर्व सरपंच महेश ऐचरा , राजवीर सिंह नाथावत ,सरपंच रामकरण चाँदीवाल , नरेन्द्र वर्मा ,प्रहलाद भार्गव , रणधीर खोखर , कालुराम मंडोलिया , बनवारी कुड़ी, मंगल देवदां ,लक्ष्मण कुडी ,  छितर सिंह नाथावत ,दिलीप राठोड़ , कुलदीप हरितवाल , कैलाश काला ,विजय पीपलोदा , महेंद्र हरितवाल सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजुद रहे