गुडगाँव@ बहन के साथ जा रही कंपनी की महिलाकर्मी के साथ छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मनोहर नगर निवासी युवती ने बताया कि वह देवीलाल कॉलोनी के पास स्थित कंपनी में नौकरी करती है।वह शुक्रवार शाम को अपनी छोटी बहन के साथ ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रही थी। कुछ दूर चलने के बाद एक युवक बाइक पर आया और उसका हाथ पकड़ लिया। इस दौरान जब उसने विरोध किया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर युवक फरार हो गया।
: