गंगापुर सिटी:।सुजीत शंकर जिला पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी के निर्देशन में राकेश राजौरा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी व अरविन्द कुमार वृत्ताधिकारी वृत गंगापुरसिटी के निकटतम सुपरविजन में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी थाना सदर गंगापुर सिटी पन्नालाल , कोतवाली गंगापुर सिटी जितेन्द्रसिंह, थाना उदेई मोड थानाधिकारी नरेश पोसवाल व जिला स्पेशल टीम गंगापुर सिटी के द्वारा उक्त ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा करते हुए तीन आरोपीयान को डिटेन किया गया। जिनमें सलमान पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 21 साल जाति तेली मुस्लमान निवासी चमनपुरा थाना उदेई मोड व दो नाबालिग लडके शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि थाना सदर गंगापुरसिटी ईलाके में दिनांक 10.05.2024 की रात्री को आरजीएम हास्पीटल के पास अज्ञात व्यक्ति की डेडबाडी पडी हुई की सूचना पर पुलिस मोके पर पहुंची जहां सुनसान जगह पर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेंदकर व पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की हुई मिली। जिसकी शिनाक्त मोके पर अंकित मीना पुत्र रामबाबू मीना उम्र 29 साल निवासी विनेगा हाल निवासी देवी मन्दिर के पास सालोदा थाना उदेई मोड के रूप मे पिता रामबाबू मीना व अन्य परिजनों ने की। जिस पर मोके की फोटोग्राफी कर लाश को राजकीय चिकित्सालय मे पोस्टमार्टम कराया जाकर लाश वास्ते अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सुपुर्द की। परिवादी की आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 114/2024 धारा 302,201 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मुलजिमानो की तलाश हेतु टीम बनाकर रवाना किया गया।पुलिस टीम ने अलग अलग जगह कस्बे में घूमकर व मुखविर मामूर कर तथा मार्ग में पडने वाले सीसीटीवी कैमरो की फोटो को देखकर यह मालूम किया गया कि घटना से पूर्व मृतक अंकित के साथ सलमान नाम का युवक व दो अन्य नाबालिग युवक मोटरसाईकिल पर साथ थे इस सूचना के आधार पर सलमान व उसके साथियों को थाने पर लाकर कठोरता से पूछताछ की गई तो सलमान ने वारदात करना कबूल कर लिया। सलमान ने बताया कि मेरी अंकित के साथ में दोस्ती थी सलमान ने बताया कि उसकी कोई महिला मित्र थी जिसके साथ में अंकित बातचीत करता था मेरे मना करने पर भी वह उससे बातचीत करता था इस बात को लेकर के मैने अंकित को जान से मारा है क्योकि अंकित शराब पीने का आदि था मै शराब नही पीता था अतः मैने मेरे शराब पीने वाले दो साथियो को घटना के समय साथ बुलाया था हमने जयपुर रोड पर एक ठेके पर शराब पी थी पैसा कम पडने पर अंकित के पिता से अंकित ने मोबाईल पर पैसे भी डलवाये थे शराब पीने के पश्चात जब अंकित ज्यादा होश नही था मैने व मेरे दो साथियो ने चाकू व पत्थरो से अंकित को जान से मार दिया था।