जयपुर जिले में जमवारामगढ़ के टोडा मीणा क्षेत्र में करीब 17 महीने का बच्चा अपने घर के बाहर पालतू कुत्ते के बच्चे के साथ खेल रहा था। तभी एक लेपर्ड जंगल से आया और बच्चे को दबोच लिया। ग्रामीणों के चिल्लाने और भगेरे को मारने दौड़ने पर वह बच्चे को घायल करके चला गया। ग्रामीण तुरंत बच्चे को नजदीकी निम्स अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।
इस हमले में बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया था। मासूम के सिर और मुंह पर गहरे जख्म हो गए। शरीर के इन हिस्सों पर लेपर्ड के हमले के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।
जंगल में बच्चा बेसुध हालत में मिला था। रेंजर रामकरण मीणा ने बताया कि गांव सेंचुरी एरिया से बिल्कुल नजदीक है। ऐसे में लेपर्ड पानी या खाने की तलाश में गांव पहुंच गया होगा। अधिकारी बोले- कर्मचारियों की हड़ताल हैजमवारामगढ़ के रेंज अधिकारी ने बताया कि लेपर्ड का आड़ा डूंगर क्षेत्र में लगातार मूवमेंट रहता है। वन विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से हम लेपर्ड को पकड़ने में सक्षम नहीं है।
ऐसे में जब तक वन विभाग इस पूरे मामले पर कोई ठोस फैसला नहीं करेगा, तब तक जनता को परेशान होना पड़ सकता है।