कैदियों को होटल ले जाने वाले 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जयपुर सेंट्रल जेल से बंदियों को बाहर निकालने और फिर उन्हें होटलों तक पहुंचाने के मामले में लालकोठी थाना पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इनमें 5 आरोपी पुलिस कर्मी हैं। 4 कैदी और 4 कैदियों के परिजन-दोस्त हैं।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- फरारी की यह पूरा प्लान जेल प्रशासन, पुलिस गार्ड, डॉक्टरों और कैदियों के परिजनों की मिलीभगत से रचा गया था। प्लान के मुताबिक इलाज के बहाने कैदियों को होटल में VIP ट्रीटमेंट दिलवा कर महिला मित्रों और परिजनों से मिलवाया जाना था।   DCP ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- 24 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बंदी SMS अस्पताल में इलाज के बहाने पहुंच कर वहां से फरार होने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना की पुष्टि के बाद थानाधिकारी एसएमएस अस्पताल जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि केंद्रीय कारागृह से लाए गए 4 बंदी रफीक उर्फ बकरी, भंवर लाल, अंकित बंसल और करण गुप्ता चालानी गार्डों के साथ अस्पताल परिसर से भाग निकले थे।  जिस वाहन से कैदियों को एसएमएस लाया गया वह वाहन मौके पर मौजूद था, लेकिन बंदी और चालानी गार्ड गायब थे। 

DCP ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- सूचना पर दो बंदी रफीक और भंवरलाल को जालुपुरा थाना पुलिस और अन्य दो अंकित बंसल और करण गुप्ता को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने डिटेन किया।  इस घटनाक्रम के तुरंत बाद थानाधिकारी बन्नालाल (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने संबंधित थानों के सहयोग से इन चारों फरार बंदियों समेत 13 जनों को देर रात तक पुलिस ने गिरफ्तार किया।  पुलिस की जांच में सामने आया कि इस फरारी योजना में 5 पुलिसकर्मी तथा बंदियों के 4 परिजन व सहयोगी शामिल थे। जेल प्रशासन, डॉक्टर, पुलिस गार्ड और परिजनों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है।