विगत 48 वर्षो से निःशुल्क शार्ट हैण्ड प्रशिक्षण के माध्यम से देशभर में एक हजार से ज्यादा युवाओं को राजकीय सेवा में जाने का अवसर प्रदान किया
सीकर। आधुनिक सीकर के निर्माता राव राजा श्री कल्याण सिंह की 138 वीं जयन्ती एवं अलंकरण कार्यक्रम समारोह में सामाजिक एवं जन सेवा के क्षेत्र में अति विशिष्ठ कार्य करने पर पूर्व वरिष्ठ प्रबन्धक केन्द्रीय सहकारी बैंक लक्ष्मीनारायण चेजारा को विगत 48 वर्षो से निःशुल्क शार्ट हैण्ड प्रशिक्षण के माध्यम से पूरे देशभर में एक हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने महाराव शेखाजी अलंकरण पुरूस्कार से नवाजा। आपकों बतां दे कि महाराव शेखाजी अलंकरण पुरूस्कार में एक लाख रूपये का नगद चैक, राव राजा कल्याण सिंह का स्मृति चिन्ह, पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। चेजारा मूलतः जिले के पचार गांव के निवासी है, जो पिछले 48 सालों में सीकर में रहकर अपनी राजकीय सेवा के साथ-साथ युवाओं को निःशुल्क शार्ट हैण्ड का प्रशिक्षण देकर उनके राजकीय सेवा में जाने का सपना साकार कर रहे है। कार्यक्रम में पवन मोदी मंत्री ट्रस्ट, चितरंजन सिंह राठौड़, आरएमए अध्यक्ष डॉ. रामदेव चौधरी आदि उपस्थित रहे।