गहलोत सरकार ने दी खुशखबरी 30 हजार हाेमगार्ड को 3 हजार रूपए की जगह 6 हजार प्रशिक्षण भत्ता

 जयपुर@ राज्य सरकार ने प्रदेश के 30 हजार हाेमगार्ड्स का प्रशिक्षण भत्ता दाेगुना कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने बुधवार काे आदेश जारी कर दिए हैं। अब प्रशिक्षणार्थी हाेमगार्ड काे तीन हजार रुपए के बजाय छह हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। महानिदेशक राजीव दासाेत ने बताया कि पहले हाेमगार्ड प्रशिक्षण भत्ता साै रुपए प्रतिदिन दिया जा रहा था, इसे बढ़ाकर दाे साै रूपए प्रतिदिन कर दिया गया है। हाेमगार्ड विभाग में सभी जिलों में स्थित प्रशिक्षण केंद्रों पर हाेमगार्ड्स का प्रशिक्षण चल रहा है। इससे पहले भी राज्य सरकार ने हाेमगार्ड्स का दैनिक मानदेय 325 रुपए से बढ़ाकर 693 रुपए प्रतिदिन किया था। हाेमगार्ड के प्रशिक्षण भत्ता बढ़ाने की घाेषणा गत दिनाें गृह राज्यमंत्री ने की थी। गृह विभाग ने वित्त विभाग की सहमति के बाद प्रशिक्षण भत्ता दाेगुना करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं।

TAGS