जयपुर की मेजबानी ने लिखी नई इबारत..‘हीरानन्द कटारिया’ की मेहनत हुई सार्थक!

जयपुर की मेजबानी में सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप 2025 का अभूतपूर्व आयोजन, जिसने भी देखा; बांधे तारीफों के पुल, आयोजक मण्डल के हीरानन्द कटारिया ने लगाए चार चांद


राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की एडहॉक कमेटी ने किया बेहतरीन प्रबंधन, समापन समारोह में उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी रही मुख्य अतिथि

जयपुर। राजधानी में लंबे अरसे बाद ऐसी कोई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हुई जिसने मेजबानी की नई इबारत लिख दी है। दरअसल, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 के सफल आयोजनों की कड़ी में अपना नाम शुमार कर लिया है। दोनों प्रमुख संस्थाओं के साथ ही जिसका इस आयोजन की सफलता में बड़ा योगदान रहा वह है आयोजक मण्डल के हीरानन्द कटारिया। 
आयोजन सचिव भरत सिंह ने बताया कि सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 7 से 13 जनवरी तक आयोजित हुई और इस प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान की उप मुख्यमंत्री  दीया कुमारी रही। इस अवसर पर दीया कुमारी ने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों से कहा कि आप सभी भारत के अलग अलग राज्यों से यहां आए हैं और आप सभी ने जिस खेल भावना से अपना प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से खिलाडिय़ों मनोबल ऊंचा होगा तथा देश को नए और उभरते हुए खिलाडिय़ों की पहचान होगी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने सभी खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया और आयोजक मण्डल के हीरानन्द कटारिया ने मुख्य अतिथि दिया कुमारी सहित एड हॉक कमेटी वीएफआई की डॉ. अलकनंदा अशोक और सभी टीमों के खिलाडिय़ों और स्टा$फ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब किसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

 
पुरुषों के फाइनल मुकाबले में केरल और हार्डलाइन मुकाबले में तमिलनाडु रहे विजेता
प्रतियोगिता में हार्ड लाईन और फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें पुरुषों के फाइनल मुकाबले में सर्विसेज का मुकाबला केरल की टीम से हुआ जिसमें केरल ने सर्विसेज की टीम को 25-20, 26-24, 19-25, 21-25, 15-12 से हराया। महिलाओं के फाइनल मुकाबले में केरल का मुकाबला था रेल्वे से जिसमें रेल्वे ने केरल को 25-18, 24-26, 25-15, 25-12 से हराया। पुरुषों के हार्ड लाईन मैचों में तमिलनाडु ने रेल्वे को 3-2 से हराया और स्कोर रहा 23-25, 18-25, 25-23, 26-24, 16-14 वहीं महिलाओं के हार्ड लाईन मैच में पश्चिम बंगाल ने तमिलनाडु को 3-1 से मात दी और स्कोर रहा 25-19, 17-25, 25-11, 25-11।

विजेता टीमों को बाबूलाल कुलरिया ने प्रदान की पुरस्कार राशि 
विजेता टीमों को श्यामाशीष ग्रुप के बाबूलाल कुलरिया ने एक-एक लाख नकद, उपविजेता टीमों को 75,000  तीसरे स्थान वाली टीम को 50,000 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किए एवं खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही कुलरिया ने कहा कि राजधानी में इस तरह का आयोजन करना अपने आप में बड़ी उपलबिध है और इस आयोजन के जरिए जयपुर ने मेजबानी की नई इबारत लिख दी है। 

Most Read