जयपुर। जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के जिला जयपुर की विधानसभा झोटवाड़ा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल व शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार जयपुर जिलाध्यक्ष उज्जवल पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले प्रथम स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने और संस्था के कार्यों का विस्तार करते हुए झोटवाड़ा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा जिलाध्यक्ष पूनिया ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यकारी कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर अनिल चौधरी, सभा अध्यक्ष कमलेश पिपलोदा, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ढेवा और उपाध्यक्ष शंकर लाल जाट, महामंत्री मुकेश चौधरी, सचिव सुरेश घटाला, कोषाध्यक्ष सुवालाल ज्यानी, संगठन मंत्री राकेश पिलानिया और मीडिया प्रभारी नरेंद्र चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान जयपुर जिला कार्यकारिणी के संरक्षक बनवारी लाल एचरा, सह सचिव नरेश कुमार चौधरी और कोषाध्यक्ष जगदीश भावरिया मौजूद रहे।