मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक में 19 नए जिलों को मंजूरी दी गई
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 इस साल के अंत में होने जा रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस संगठन राजस्थान की सत्ता में दोबाराआने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसी बिच अशोक गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें गहलोत कैबिनेट ने 19 नए जिले के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । इसके अलावा 3 नए संभाग बनाए जाने के प्रपोजल को भी स्वीकार कर लिया गया है। राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो गए हैं। राजस्थान में लंबे अरसे से नए जिले की मांग हो रही थी।
गहलोत मंत्रिमंडल के फैसले के बाद राजस्थान में कुल 50 जिले हो जाएंगे। नवगठित जिलों में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकडी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं।
वही बात करे जयपुर की तो जयपुर और जयपुर ग्रामीण को अलग जिला बनाया गया है वही राजस्थान का सबसे छोटा जिला अब दूदू बन गया है राजस्थान का सबसे छोटा जिला दूदू बन गया है। अभी तक क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर और सबसे छोटा जिला धौलपुर था। पर नए जिलों की घोषणा के बाद राजस्थान का सबसे छोटा जिला दूदू हो गया है।