प्री-मानसूनी दौर में कहीं बारिश-कहीं फुहार .... 26-27 जून से शुरू हो जाएगा झमाझम बारिश का दौर

राजस्थान में मानसून दस्तक दे रहा है. प्री-मानसून बारिश भी कुछ इलाकों में मौसम अच्छा रहने वाला है. प्री-मानसून में शुरुआती समय में मौसम खुला रहेगा, ताकि बादल आसानी से अपनी जगह पहुंच सके और इसके बाद फुहारों वाली शुरु हो जाएगी. लेकिन कुछ ही समय में जब मानसून राजस्थान पहुंच जाएगा, तो बादल झमाझम बरसने लगेंगे. मौसम विभाग ने बताया है कि 26 जून से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. पूर्वी राजस्थान में हर तरफ लगातार बारिश होगी. हालांकि अभी राज्य में प्री-मानसून का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, जिससे राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावता है.