इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी में विवेक पीजी महाविद्यालय ने फहराया परचम

जयपुर। आरसीईडल्यू द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (महिला) जील-25 प्रतियोगिता में विवेक पीजी महाविद्यालय कालवाड़ विजेता रहा। यह प्रतियोगिता 20 से 23 फरवरी तक भांकरोटा, जयपुर स्थित आरसीईडब्ल्यू में आयोजित की गई। सफलता में टीम की कोच सुनिता सैनी पी.टी.आई की अहम भूमिका रही। महाविद्यालय के निदेशक विशाल चौधरी, प्राचार्य डॉ. निम्बाराम भाकर, विवेक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह फौजदार, अध्यक्षा इन्दूबाला चौधरी एवं विद्यार्थियों द्वारा विजेता टीम का स्वागत किया गया।


 

Most Read