जयपुर में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक का मर्डर कर उसका शव सुनसान जगह पर फेंका गया। मामला शहर के सेज थाना इलाके के नेवटा गांव का है। बुधवार सुबह 7 बजे जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम और एफएलएल टीम मौके पर पहुंची। सेज थाना के सीआई उदय सिंह ने बताया कि टीम जब मौके पर पहुंची तो युवक के शरीर में कई जगह से निकला खून सूख चुका था। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि हत्या करीब 10 घंटे पहले की गई थी। मौके के हालात से ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई थी और इसके बाद शव को यहां फेंका गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फोटो को आस-पास के खाने में सर्कुलेट किया गया है। इसके साथ ही आस-पास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है। अभी शव को बगरू मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान होने के बाद एफआई आर दर्ज की जाएगी।
: