स्कूल और कॉलेजेस में कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब नीट व मेडिकल की दुनिया में नवजीवन ग्रुप का सुनहरा कदम
सांगलिया धूणी पीठाधीश्वर ओमदास महाराज, सुप्रसिद्ध मोटिवेटर हर्षवर्धन जैन, आईएएस सोहनलाल निठारवाल होंगे उद्घाटन समारोह में शामिल
सीकर। नवजीवन साइंस ग्रुप के नए नीट कोचिंग इंस्टिट्यूट ''नवजीवन नीट एकेडमी'' का भव्य शुभारंभ (शनिवार) को सीकर में पिपराली रोड स्थित कैंपस में होगा। शुक्रवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए नवजीवन साइंस ग्रुप के फाउंडर एंड डायरेक्टर एस.एल. बगड़िया ने बताया कि नवजीवन साइंस ग्रुप सपनों को सच करने के जुनून को गांव-गांव तक पहुंचाना चाहता है। नवजीवन ग्रुप स्कूल और कॉलेजेस में कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब नीट व मेडिकल की दुनिया में कदम रख रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कॉलेज और स्कूली शिक्षा में संस्थान ने कीर्तिमान स्थापित किए वैसे ही नीट की दुनिया में भी आयाम स्थापित होंगे। एकेडमी का शुभारंभ सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज, सुप्रसिद्ध मोटिवेटर व रिफॉर्मिर्स्ट हर्षवर्धन जैन तथा आईएएस सोहनलाल निठारवाल करेंगे। डायरेक्टर बगड़िया ने बताया कि सीकर की सर्वश्रेष्ठ ऑल इंडिया रैंक देने वाली फैकल्टी टीम के साथ स्टूडेंट्स को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। जिस तरह से सत्र 2023-24 में नए कीर्तिमान के साथ सीकर को भारत के मानचित्र पर स्थापित करते हुए कौटिल्य आईआईटी एकेडमी ने हाइएस्ट सिलेक्शन रेश्यो देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था वैसे ही अब नवजीवन एकेडमी में भी कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवजीवन नीट एकेडमी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप व विशेष ऑफर्स के तहत फीस में भी भारी छूट मिलेगी। क्योंकि नवजीवन का मतलब ही स्टूडेंट्स को नया जीवन देना है। यहां नीट की कोचिंग सीकर की सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी द्वारा कराई जाएगी। फैकल्टी द्वारा समय-समय पर स्टूडेंट्स को स्टडी मैटेरियल बेस्ड नोट्स व ऑनलाइन क्लॉसेज दी जाएगी जिससे स्टूडेंट्स को भी अच्छे परिणाम मिलेंगे।