डीआरएम नें कोटा-नागदा खण्ड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
भवानी मंडी एवं झालावाड़ रोड़ स्टेशनों पर संरक्षापूर्ण कार्य सुनिश्चिति के दिए निर्देश
कोटा । मण्डल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ शुक्रवार की शाम कोटा-नागदा सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने कोटा-नागदा सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान गाड़ी संचालन से जुड़े सभी संरक्षा मानकों एवं उक्त सेक्शन के ट्रैक, ब्रिजों, ओएचई, समपार फाटको का गहन अवलोकन किया।
कोटा-नागदा खण्ड के भवानी मंडी एवं झालावाड़ रोड़ स्टेशनों पर इंजीनियरिंग, टीआरडी, परिचालन सहित अन्य संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों की काउंसिलिंग की। जिसमे उन्होंने संरक्षा से जुड़े कार्यो में शार्टकट प्रणाली ना अपनाने के सख्त निर्देश दिए साथ ही साथ किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कर्मचारी अपने सुपरवाइजर एवं शाखा अधिकारी को अवगत कराने के बारे में कहा। यदि फिर भी समस्या आती है तो कर्मचारी डीआरएम से सम्पर्क कर सकते है। किसी कर्मचारी को दबाव में कार्य करने की आवश्यकता नही है। मंडल रेल प्रबंधक का यह संरक्षा निरीक्षण बेहद अहम रहा क्योकि उन्होनें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि उड़ीसा के भीषण ट्रेन हादसा से हम सभी को सीख लेने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त डीआरएम ने लेवल क्रासिंग गेट एवं स्टेशनों पर उपलब्ध संरक्षा अनुदेशों का भी निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर आर आर मीना, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (टीआरडी) एम एस मीना, सहायक सुरक्षा आयुक्त दिनेश कनौजिया एवं अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।