निजी शिक्षण संस्थान संगठन जोबनेर ने एक बार फिर ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी से की तुरंत एक्शन लेने की मांग, अब किया मांग को दरकिनार तो किया जाएगा बड़ा आंदोलन
जोबनेर। क्षेत्र में शिक्षा माफिया की मनामनी अब ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकेगी। ‘हमारा समाचार’ में बिना मान्यता एवं बिना रजिस्ट्रेशन संचालित किए जा रहे स्कूल और कोचिंग की खबर प्रकाशित होने के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग पर कार्रवाई का दबाव बढऩे लगा है। अब बुधवार को एक बार फिर निजी शिक्षण संस्थान संगठन जोबनेर (जयपुर ग्रामीण) ने ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी से ऐसे फर्जी संस्थानों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। संगठन द्वारा पुन: बताया गया कि जोबनेर ब्लॉक में कोचिंग संस्थानों के नाम पर बिना मान्यता के स्कूलें संचालित की जा रही है। जिन पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए पहले भी ज्ञापन दिया गया था। लेकिन अभी तक प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से बिना मान्यताओं के संचालित स्कूल व कोचिंग के संचालको के होसले ज्यादा बुलन्द हो गये है। अब संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर अब भी एक्शन नहीं लिया जाता है तो सभी ब्लॉक की निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों व अध्यापकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी संगठन इस बाबत ज्ञापन दे चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब भी बताया गया था कि आसपास के क्षेत्र में संचालित बिना मान्यता व रजिस्ट्रेशन के स्कूल व कोचिंग के नाम पर गैर कानूनी तरीके से संस्थाएं संचालित की जा रही है। विभिन्न संस्थाएं राजस्थान सरकार की गाइड लाइन के नियमों के विरुद्ध संचालित की जा रही है। इन संस्थानों में 16 वर्ष की कम उम्र के बच्चों को फाउंडेशन कोर्स के नाम से गुमराह करते हुए पढ़ाई करवाई जा रही है। बताया गया कि बार-बार मान्यता प्राप्त विद्यालय के द्वारा शिकायत दर्ज करने पर कोई कार्रवाई न होने पर शिक्षण संस्थान संगठन के द्वारा पुन: शिकायत दर्ज करवाई गई है।